देश की खबरें | भागवत और जोशी चार से सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत और सरकार्यवाह भय्या जी जोशी चार नवंबर से सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस अवधि में वे संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, दो नवंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत और सरकार्यवाह भय्या जी जोशी चार नवंबर से सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस अवधि में वे संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

यह जानकारी संघ के मध्यभारत प्रान्त प्रचार प्रमुख ओमप्रकाश सिसोदिया ने सोमवार को दी है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में आज दूसरे चरण की 94 सीटों पर वोटिंग, तेजस्वी, तेजप्रताप यादव समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर.

उन्होंने कहा कि भागवत पांच एवं छह नवंबर को भोपाल में आयोजित क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में मार्गदर्शन करेंगे।

सिसोदिया ने बताया कि प्रवास के दौरान वह मार्च से नवंबर तक के संघ के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़े | असम-मिजोरम सीमा विवाद गहराया, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को भेजा रिपोर्ट: 2 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि यह बैठक बेंगलुरु के बाद अब भोपाल में आयोजित की हो रही है। इस बैठक में संघ के मध्य क्षेत्र (मध्यभारत, मालवा , महाकौशल और छत्तीसगढ़) की प्रान्त टोली, क्षेत्र टोली और मध्य क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते यह बैठक क्षेत्रश: आयोजित की जा रही हैं।

संघ की भौगोलिक रचना के अनुसार पूरे देश में 11 क्षेत्र हैं जिनमें से एक मध्य क्षेत्र भी है।

रावत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\