नयी दिल्ली, सात अगस्त दुनिया की नंबर एक पुरूष युगल टीम प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने इंग्लैंड के शेफील्ड में चार देशों के पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एसएल3 . एसएल4 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।
भगत ने एकल एसएल3 वर्ग में भी रजत पदक हासिल किया । इसके अलावा मिश्रित युगल एसएल3 . एसयू5 वर्ग में मनीषा रामदास के साथ रजत पदक जीता । कदम ने एकल एसएल4 वर्ग में कांस्य पदक जीता ।
भगत और कदम ने भारत के ही दीप रंजन बिसोयी और मनोज सरकार को 21 . 17, 21 . 17 से हराकर स्वर्ण हासिल किया ।
एकल में भगत इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से हार गए ।
मिश्रित युगल में भगत और रामदास को इंडोनेशिया के हिकमत रमदानी और लीनी रात्रि ने 21 . 17, 21 . 17 से हराया ।
भगत ने कहा ,‘‘ युगल के नतीजे से मैं खुश हूं लेकिन एकल और मिश्रित युगल से नहीं । इस साल बेथेल ने मुझे काफी चुनौती दी है और उसे हराने के लिये खेल में सुधार करना होगा ।’’
कदम को सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान ने 17 . 21, 21 . 15, 21 . 16 से हराया ।
अन्य भारतीयों में कृष्णा नागर ने एसएच6 वर्ग में स्वर्ण जीता जबकि मानसी जोशी और टी मुरूगेसन ने महिला युगल एसएल3 . एसयू5 वर्ग में स्वर्ण हासिल किया । पारूल परमार और शांतिया विश्वनाथन ने भी इस वर्ग में पदक जीता ।
नित्याश्री ने महिलाओं के एसएच6 वर्ग में रजत पदक जीता जबकि पुरूषों के एसएल3. एसएल4 वर्गमें दीप रंजन और मनोज , चिराग बरेथा और राज कुमार विजयी रहे ।
रामदास ने महिलाओं के एसयू 5 वर्ग में कांस्य पदक जीता । कृष्णा नागर और नित्याश्री ने मिश्रित युगल एसएच6 वर्ग में कांस्य हासिल किया । प्रेम कुमार आले और तुर्की की एमिाइन सेकिन ने मिश्रित युगल डब्ल्यूएच1 .डब्ल्यूएच2 वर्ग में कांस्य पदक जीता ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)