उन्होंने बताया कि युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने बताया कि युवती का हाथ पीछे की तरफ करके और दोनों पैर को रस्सी से बांधा गया है। इसके साथ ही उसके दुपट्टे से उसका मुंह भी बंधा हुआ है।
उन्होंने बताया कि युवती के शरीर पर सलवार सूट जगह-जगह से गले होने के साथ शरीर से चमड़ी उखड गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच से अनुमान लगाया गया है कि युवती का शव करीब एक हफ्ता पुराना है जो नदी में बहते हुए आज यहां दोपहर बाद पीपा पुल में फंस गया जिसे कुछ स्थानीय लोगों ने देख कर पुलिस को सूचना दी।
अनिल कुमार ने बताया कि युवती को मारने के इरादे से ही उसके हाथ, पैर और मुंह को बांध कर गंगा नदी में फेंका गया है, जिससे वह हाथ पैर ना चला सके और ना सांस ले पाए।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है। दुष्कर्म की आशंका को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकता है।
कुमार ने बताया कि शव को शाम करीब छः बजे गंगा से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अब आगे की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)