जरुरी जानकारी | ओएनजीसी की अगुवाई करने के लिए बोर्ड में ही बेहतर लोग मौजूद : अंतरिम चेयरमैन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अग्रणी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) की अंतरिम चेयरमैन अलका मित्तल ने इस शीर्ष पद पर निजी क्षेत्र से किसी व्यक्ति को लाने की चर्चाओं के बीच सोमवार को कहा कि अगुआई के लिए ओएनजीसी के पास इस क्षेत्र की बेहतरीन प्रतिभाएं मौजूद हैं।
मुंबई, 30 मई अग्रणी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) की अंतरिम चेयरमैन अलका मित्तल ने इस शीर्ष पद पर निजी क्षेत्र से किसी व्यक्ति को लाने की चर्चाओं के बीच सोमवार को कहा कि अगुआई के लिए ओएनजीसी के पास इस क्षेत्र की बेहतरीन प्रतिभाएं मौजूद हैं।
ओएनजीसी मार्च, 2021 के अंत से ही नियमित चेयरमैन के बगैर परिचालन कर रही है। इस दौरान मित्तल अंतरिम चेयरमैन बनने वाली दूसरी शख्स हैं। उनकी भी सेवानिवृत्ति अगस्त में प्रस्तावित है लेकिन सरकार ने स्थायी चेयरमैन की तलाश के लिए अबतक कोई आवेदन नहीं निकाला है।
मित्तल ने संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ओएनजीसी के बोर्ड में बेहतरीन लोग मौजूद हैं। कंपनी की अगुवाई के लिए इनसे बेहतर लोग नहीं हो सकते हैं।’’
उनसे ओएनजीसी के प्रमुख के रूप में निजी क्षेत्र से किसी व्यक्ति को लाने की चर्चाओं को लेकर सवाल पूछा गया था। ऐसी चर्चा है कि सरकार किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के चेयरमैन को मिलने वाले वेतन से कई गुना वेतन पर निजी क्षेत्र के किसी व्यक्ति को लाने की तैयारी में है।
इस पर मित्तल ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र के कुछ बेहतरीन लोग बोर्ड में बैठे हुए हैं और मुझे लगता है कि वे इसकी अगुवाई के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं।’’
सार्वजनिक उपक्रमों के शीर्ष पदों पर चयन करने वाले निकाय सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीएसईबी) ने पांच जून, 2021 को सभी नौ आवेदकों में से किसी को भी ओएनजीसी के चेयरमैन पद के योग्य नहीं पाया था।
उसके बाद इस साल चार फरवरी को ओएनजीसी के चेयरमैन की खोज में तलाश एवं चयन समिति गठित की गई थी। लेकिन इस समिति ने अभी तक कोई आवेदन नहीं मंगाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)