CSK vs RR, IPL 2024 61th Match: चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 142 रन का टारगेट, रियान पराग ने खेली शानदार पारी

अंतिम चार ओवर में सिमरजीत, देशपांडे और शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी की. पराग जब 36 रन पर थे, उन्हें 19वे ओवर में एक और जीवनदान मिला. समीर रिज्वी उनका कैच छोड़ बैठे. देशपांडे ने अंतिम ओवर में जुरेल और शुभम दुबे को लगातार गेंदों पर आउट किया. सीएसके के लिए सिमरजीत स्टार रहे जबकि जडेजा ने सबसे किफायती गेंदबाजी की.

राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: IPL/Twitter)

चेन्नई: तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह (26 रन देकर तीन विकेट) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की अनुशासित गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार को यहां धीमी पिच पर पांच विकेट पर 141 रन का स्कोर ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स के लिए फॉर्म में चल रहे रियान पराग धीमे विकेट पर 35 गेंद में नाबाद 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.

सीएसके ने सत्र का 11वां टॉस गंवाया. किसी भी टीम का एक चरण में यह सबसे ज्यादा टॉस गंवाने का रिकॉर्ड है. बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों ने तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा के खिलाफ शुरूआती दो ओवरों में सतर्क शुरुआत की. पारी का पहला चौका तीसरे ओवर में लगा. CSK vs RR, IPL 2024 61th Match Live Score Board: यहां देखें राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर बोर्ड

राजस्थान के खिलाड़ियों ने पावरपले में एक छक्के सहित केवल छह बाउंड्री लगायी. यशस्वी जायसवाल (21 गेंद में 24 रन) ने यह छक्का लगाया. इससे साफ दिख रहा था कि पिच शायद हिट लगाने के मुफीद नहीं थी. राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाये 42 रन बनाये। 26 साल के सिमरजीत सिंह ने अगले ही ओवर में जायसवाल को आउट करके मेजबान टीम को पहला झटका दिया.

सीएसके ने फिर अगले ओवर में स्पिनर रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी पर लगाया. लेकिन दूसरा झटका भी सिमरजीत ने ही दिया. नौवें ओवर में जोस बटलर (25 गेंद, 21 रन) डीप फाइन लेग में शॉट लगाने की कोशिश में देशपांडे को कैच दे बैठे.

अब स्कोर दो विकेट पर 49 रन था. पराग और कप्तान संजू सैमसन (19 गेंद, 15 रन) अब क्रीज पर थे. पराग को 12वें ओवर में जीवनदान मिला, तब वह 15 रन पर खेल रहे थे. तीक्ष्णा ने उनका कैच छोड़ दिया था. सैमसन रन गति बढ़ाने में विफल रहे और सिमरजीत ने उनके रूप में अपना तीसरा विकेट हासिल किया.

इस तरह सैमसन और पराग के बीच 42 रन की साझेदारी खत्म हुई. 16वें ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 103 रन था. पराग और ध्रुव जुरेल (18 गेंद, 28 रन) ने 17वें ओवर से स्वच्छंदता से खेलने की कोशिश की, लेकिन पिच धीमी होती जा रही थी.

अंतिम चार ओवर में सिमरजीत, देशपांडे और शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी की. पराग जब 36 रन पर थे, उन्हें 19वे ओवर में एक और जीवनदान मिला. समीर रिज्वी उनका कैच छोड़ बैठे. देशपांडे ने अंतिम ओवर में जुरेल और शुभम दुबे को लगातार गेंदों पर आउट किया. सीएसके के लिए सिमरजीत स्टार रहे जबकि जडेजा ने सबसे किफायती गेंदबाजी की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\