देश की खबरें | बंगाल: सरकार के साथ वार्ता विफल होने पर निजी बस संचालक 22 मई से तीन दिन की हड़ताल पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में निजी बस संचालकों के पांच संघों के एक साझा मंच ने मंगलवार को कहा कि वे 22 मई से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू करेंगे।
कोलकाता, 20 मई पश्चिम बंगाल में निजी बस संचालकों के पांच संघों के एक साझा मंच ने मंगलवार को कहा कि वे 22 मई से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू करेंगे।
इसने अपनी लंबे समय से लंबित मांगों के त्वरित समाधान की मांग की है क्योंकि राज्य सरकार के साथ बातचीत में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है।
इन पांच संघों में ‘ज्वाइंट कॉंसिल ऑफ बस सिंडिकेट्स’, ‘बंगाल बस सिंडिकेट’, ‘वेस्ट बंगाल बस-मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन’, मिनीबस ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमिटी’ और ‘इंटर एंड इंट्रा रीजन बस एसोसिएशन’ शामिल हैं।
इन पांचों संघों ने मिलकर एक संयुक्त मंच बनाया है जिसका नाम ‘बेसरकारी यात्री परिवहन बचाओ कमेटी’ है।
इनके प्रतिनिधियों ने मंगलवार को परिवहन सचिव सौमित्र मोहन से मुलाकात की, लेकिन वे सरकार के जवाब से असंतुष्ट रहे।
निजी बस संचालकों के संघों की मांगों में 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों के लिए दो वर्ष का विस्तार तथा यातायात उल्लंघन पर कथित पुलिस ज्यादतियों को समाप्त करना शामिल है।
‘ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट्स’ के अध्यक्ष तपन बनर्जी ने 'पीटीआई-' को बताया कि "आज की बातचीत में कोई सफलता नहीं मिली।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)