बीड, 26 फरवरी महाराष्ट्र में बीड नगर परिषद के अध्यक्ष, उसके बेटे और छह अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शिवाजी नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि सतीश क्षीरसागर और फारुक सिद्दीकी नामक दो लोगों की शुक्रवार सुबह जिला रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर पिटाई की गई थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "सतीश के पैर में गोली लगी है। दोनों को औरंगाबाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सतीश की शिकायत के आधार पर बीड नगर परिषद के अध्यक्ष भारतभूषण क्षीरसागर, उसके बेटे योगेश और छह अन्य पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।"
बीड के पुलिस अधीक्षक राजा राम स्वामी ने कहा कि यह घटना जमीन के सौदे को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद का नतीजा हो सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)