देश की खबरें | बीटिंग रिट्रीट: मधुर संगीत और शानदार प्रस्तुतियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के दौरान मधुर संगीत और रायसीना हिल्स पर डूबते सूरज के मनमोहक दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
![देश की खबरें | बीटिंग रिट्रीट: मधुर संगीत और शानदार प्रस्तुतियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img.jpg)
नयी दिल्ली, 29 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के दौरान मधुर संगीत और रायसीना हिल्स पर डूबते सूरज के मनमोहक दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विजय चौक पर आयोजित यह भव्य कार्यक्रम गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।
‘‘कदम कदम बढ़ाए जा’’ और ‘‘ऐ वतन तेरे लिए’’ से लेकर ‘‘गंगा जमुना’’ और ‘‘भारत के जवान’’ तक भारतीय सेना, नौसेना, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड की धुनों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राष्ट्रपति मुर्मू पारंपरिक ‘बग्गी’ में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं।
समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड की ‘‘कदम कदम बढ़ाए जा’’ के साथ हुई, जिसके बाद ‘‘अमर भारती’’, ‘‘इंद्रधनुष’’, ‘‘जय जन्म भूमि’’, ‘‘गंगा जमुना’’ की धुनें बजायी गयीं।
सीएपीएफ बैंड ने "विजय भारत", "राजस्थान ट्रूप्स", "ऐ वतन तेरे लिए" और "भारत के जवान" बजाया।
इसके बाद आर्मी बैंड ने ‘‘वीर सपूत’’, ‘‘ताकत वतन’’, ‘‘मेरा युवा भारत’’, ‘‘ध्रुव’’ और ‘‘फौलाद का जिगर’’ जैसी शानदार धुनों ने दर्शकों को प्रभावित किया।
समारोह का समापन बिगुल वादकों द्वारा बजाए गए सदाबहार लोकप्रिय गीत ‘‘सारे जहां से अच्छा’’ की धुन के साथ हुआ। शाम को रायसीना हिल्स परिसर जीवंत रंगों की रोशनी से चकाचौंध नजर आया।
समारोह के मुख्य संचालक कमांडर मनोज सेबेस्टियन थे।
सेना बैंड के संचालक सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) बिशन बहादुर थे, जबकि एस एंटनी, एमसीपीओ एमयूएस द्वितीय, और वारंट ऑफिसर अशोक कुमार क्रमशः नौसेना और आईएएफ बैंड के संचालक थे।
भारत में पहला बीटिंग रिट्रीट समारोह 1955 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप की राजकीय यात्रा के दौरान आयोजित किया गया था।
तब से यह समारोह एक वार्षिक आयोजन बन गया है, जिसमें भारत की संगीत और सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)