देश की खबरें | एलओसी पर किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए तैयार रहें जवान : उत्तरी कमान के कमांडर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सैनिकों को किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू, 17 मई सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सैनिकों को किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर में 22 से 24 मई तक होने वाली जी-20 बैठक के मद्देनजर यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए नियंत्रण रेखा के पास पुंछ और राजौरी सेक्टर में राष्ट्रीय राइफल्स का दौरा किया और उन्हें घुसपैठ रोकने के लिए अपनाई जा रही प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि द्विवेदी ने उठाए जा रहे कदमों और उच्च पेशेवर रवैये के लिए सैनिकों की सराहना की। साथ ही उन्होंने सैनिकों से किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा।

जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-चीफ) का 20 अप्रैल को सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले के बाद राजौरी पुंछ सेक्टर का यह चौथा दौरा है। हमले में पांच जवान मारे गए थे।

इससे पहले उन्होंने 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और छह मई को इस सेक्टर का दौरा किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\