IPL 2020 Update: BCCI ने अनएकेडमी को बनाया आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर, जानिए कब तक का हुआ करार
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने शनिवार को बेंगलुरू की शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म 'अनअकैडमी' को इंडियन प्रीमियर लीग के तीन सत्र के लिये अधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की. आईपीएल का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जायेगा.
नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने शनिवार को बेंगलुरू की शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म 'अनअकैडमी' को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League ) के तीन सत्र के लिये अधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की. आईपीएल का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जायेगा.
आईपीएल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल (Brijesh Patel) ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम अनअकैडमी (Unacademy) को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक अधिकारिक भागीदार के रूप में नियुक्त करने से काफी खुश हैं.’’
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: दीपक चाहर कोरोना वायरस से संक्रमित, BCCI ने आईपीएल 2020 का शेड्यूल रोका
उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और हमारा मानना है कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर अनअकैडमी दर्शकों पर आकांक्षाओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं.’’
बीसीसीआई (BCCI) ने इससे पहले फंतासी गेमिंग प्लेटफार्म ड्रीम11 को इस साल आईपीएल का टाइटल प्रायोजक नियुक्त किया था जिसने चीनी मोबाइल फोन कंपनी विवो की जगह ली.