खेल की खबरें | वनडे में फॉर्म में लौट आएंगे बावुमा : मलान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जनमन मलान ने बुधवार को कहा कि आलोचकों के निशाने पर चल रहे कप्तान तेंबा बावुमा भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में फॉर्म में वापसी करने में सफल रहेंगे।
लखनऊ, पांच अक्टूबर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जनमन मलान ने बुधवार को कहा कि आलोचकों के निशाने पर चल रहे कप्तान तेंबा बावुमा भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में फॉर्म में वापसी करने में सफल रहेंगे।
बावुमा ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में बेहद खराब प्रदर्शन किया जिसके कारण उनकी आलोचना हो रही है। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती।
लेकिन मलान ने कहा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले वनडे श्रृंखला बावुमा के लिए फॉर्म में वापसी का आदर्श मंच होगी।
मलान ने श्रृंखला के पहले मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ सलामी बल्लेबाज होने के कारण मैं खुद को इससे जोड़ सकता हूं। मुझे इस तरह के कुछ अनुभव हैं जबकि आप फॉर्म में नहीं होते हैं या फिर आपको बहुत अधिक मैच खेलने को नहीं मिलते हैं। ऐसे में आपको तरीका ढूंढना पड़ता है और रन रेट का भी दबाव होता है।’’
उन्होंने कहा,‘‘वनडे में आपको समय मिलता है और बल्लेबाजी करना आसान होता है जबकि टी20 क्रिकेट में आपको तेजी से रन बनाने होते हैं।’’
मलान ने कहा, ‘‘तेंबा खराब दौर से गुजर रहा है लेकिन यह बहुत जल्दी बदल सकता है और वह विश्वकप से पहले फॉर्म में वापसी कर सकता है। वह बहुत अच्छा कप्तान है और हमारे लिए बेहद उपयोगी है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)