खेल की खबरें | पुडुचेरी के खिलाफ बड़ौदा की कुल बढ़त 191 रन की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बायें हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट के पांच विकेट से बड़ौदा ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन पुडुचेरी को पहली पारी में 155 रन पर समेट दिया।

वड़ोदरा, 13 जनवरी बायें हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट के पांच विकेट से बड़ौदा ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन पुडुचेरी को पहली पारी में 155 रन पर समेट दिया।

भट्ट ने पुडुचेरी के शीर्ष और निचले बल्लेबाजी क्रम को झकझोरा, उन्होंने 22.5 ओवर में 49 रन देकर पांच विकेट चटकाये।

महेश पिथिया और निनाद राथवा ने क्रमश: तीन और दो विकेट हासिल किये जिससे पुडुचेरी की पहली पारी 59.5 ओवर में सिमट गयी। आकाश कारगावे 45 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

बड़ौदा ने पहली पारी में 218 रन बनाये थे लेकिन दूसरी पारी में वह जूझती नजर आयी और स्टंप तक उसने 46 ओवर में 128 रन तक सात विकेट खो दिये थे।

बड़ौदा की टीम ने इस तरह 191 रन की कुल बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में उसके तीन विकेट बाकी हैं। अभी दो दिन का खेल बचा है तो मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है।

अनुभवी बायें हाथ के स्पिनर सागर उदेशी फिर पुडुचेरी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे जिन्होंने 52 रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने बड़ौदा की पहली पारी में भी सात विकेट अपने नमा किये थे।

स्टंप तक निनाद राथवा 27 और महेश पिथिया पांच रन बनाकर खेल रहे थे।

ग्रुप डी के एक अन्य मैच में इंदौर में सुभ्रांशु सेनापति 483 गेंद में 277 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हैं जिससे ओडिशा ने दूसरे दिन स्टंप तक 169 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 493 रन बना लिये। सेनापति ने शनिवार को 87 रन से पारी शुरू की और इसमें 190 रन जोड़े। उनकी पारी में 19 चौके और 11 छक्के जड़े हैं।

हर्षित राठौड़ 60 रन बनाकर उनके साथ डटे हैं।

जम्मू में खराब रोशनी के कारण दिल्ली और जम्मू कश्मीर के मैच के दूसरे दिन का खेल भी नहीं हो सका।

धर्मशाला में उत्तराखंड के पहली पारी में 238 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने सुमित वर्मा के 95 रन से 271 रन बनाकर पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

स्टंप तक उत्तराखंड ने आठ ओवर में एक विकेट गंवाकर 28 रन बना लिये थे।  

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\