देश की खबरें | बरेली : दो समुदायों के बीच विवाद मामले में चार गिरफ्तार, 25 अन्य पर मामला दर्ज, थाना प्रभारी निलंबित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दूसरी तरफ, विवाद के दौरान कर्तव्य पालन में कथित लापरवाही बरतने के आरोप में प्रेमनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
दूसरी तरफ, विवाद के दौरान कर्तव्य पालन में कथित लापरवाही बरतने के आरोप में प्रेमनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरुद्ध ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को हुई घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और 25 अज्ञात के खिलाफ एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि मीडिया में आई तस्वीरों और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। अनिरुद्ध ने बताया कि प्रेम नगर के थाना प्रभारी दयाशंकर को प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया और अब अरविंद कुमार को प्रेम नगर थाने का प्रभार दिया गया है।
गौरतलब है कि नगर निगम की टीम बृहस्पतिवार शाम को जनकपुरी में रामजानकी मंदिर के पास के बाजार में चिकन बिरयानी की दुकान के संचालक मोहम्मद नवाज द्वारा किए गए कथित अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी।
नाले पर किए गए पक्के निर्माण को तोड़ने पर दुकान संचालक की टीम से नोकझोंक हुई थी। हालांकि, टीम ने निर्माण ध्वस्त कर दिया था। आरोप है कि मो. नवाज व उसके साथियों ने दवा व्यापारी अंकित भाटिया, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कमल राणा, नरेंद्र राणा आदि पर चाकू से हमला किया।
दुकान संचालक को शक था कि उक्त लोगों ने ही नगर निगम की टीम से उसकी शिकायत की है।
बरेली के नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर बृहस्पतिवार को पांच नामजद के खिलाफ पहली प्राथमिकी दर्ज की गई थी, इनमें चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और एक आरोपी फरार है। वहीं, माहौल खराब करने, बवाल करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, रास्ता रोकने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रेम नगर में दूसरा मामला पंजीकृत किया गया।
यह प्राथमिकी आवास विकास के चौकी इंचार्ज ओम की ओर से दर्ज कराई गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)