विदेश की खबरें | सीरियाई आतंकी संगठनों को धन मुहैया कराने के जुर्म में सिंगापुर में बांग्लादेशी श्रमिक को कैद की सजा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में एक बांग्लादेशी निर्माण श्रमिक को सीरिया में आतंकवादी संगठनों को धन मुहैया कराने तथा सोशल मीडिया पर जिहाद-समर्थक पोस्ट के लिए कई एकाउंट बनाने और ‘जिहाद के लिए तैयार रहने के लिए’ चाकू खरीदने के जुर्म में सोमवार को दो साल आठ महीने की कैद की सजा सुनायी गयी।
सिंगापुर, 21 फरवरी सिंगापुर में एक बांग्लादेशी निर्माण श्रमिक को सीरिया में आतंकवादी संगठनों को धन मुहैया कराने तथा सोशल मीडिया पर जिहाद-समर्थक पोस्ट के लिए कई एकाउंट बनाने और ‘जिहाद के लिए तैयार रहने के लिए’ चाकू खरीदने के जुर्म में सोमवार को दो साल आठ महीने की कैद की सजा सुनायी गयी।
अहमद फैसल (27) ने आतंकवाद (वित्तपोषण रोकथाम) अधिनियम के तहत पांच आरोपों में अपना गुनाह कबूल किया जबकि 10 अन्य आरोप विचाराधीन हैं। चैनल न्यूज एशिया ने अभियोजक का हवाला देते हुए बताया कि यह सबसे अधिक आरोप हैं, जिनका किसी अपराधी को इस कानून के तहत सामना करना पड़ा है।
फैसल ने कहा कि सिंगापुर में उसका इरादा हथियारों का उपयोग करने का इरादा नहीं था, क्योंकि वह समस्या से बाहर रहना चाहता है और यहां काम कर बांग्लादेश में अपने परिवार की मदद करना चाहता है।
खबर के अनुसार, उसने कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदू मुसलमानों पर हमला करते हैं और सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो वह इन चाकुओं का इस्तेमाल करेगा।
उसने गिरफ्तारी के वक्त कोई स्पष्ट योजना नहीं बनायी थी। उसने फरवरी-अक्टूबर, 2020 के दौरान ऐसी कंपनियों में 892 सिंगापुरी डॉलर का अंतरण किया, जिसके बारे में उसे पता था कि यह पैसा आतंकवादी संगठन हयात तहरीर अल शाम के हाथों में जाएगा।
उसने इस्लामिक स्टेट को सीरिया सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद करने के लिए वहां जाने पर विचार किया लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया क्योंकि उसके पास सीरिया जाने के लिए पैसे नहीं थे और उसे बांग्लादेश में अपने परिवार की भी मदद करनी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)