खेल की खबरें | बांग्लादेश पहली पारी में 330 रन पर सिमटा, पाकिस्तान की अच्छी शुरूआत

सलामी बल्लेबाज आबिद अली और पदार्पण कर रहे अब्दुल्ला शफीक ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर दूसरे और तीसरे सत्र में बढ़िया बल्लेबाजी की जिससे पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश से 185 रन से पिछड़ रही है।

आबिद ने साथ ही अपने 15वें टेस्ट में 1000 रन भी पूरे किये और स्टंप तक 93 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे वह अपने चौथे शतक के करीब हैं।

शफीक ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और वह नाबाद 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सुबह बांग्लादेश ने चार विकेट पर 253 रन से आगे खेलना शुरू किया।

लेकिन अली ने दूसरे दिन चार विकेट झटक लिये जिससे बांग्लादेश की टीम बाकी के छह विकेट गंवाकर महज 77 रन ही जोड़ सकी।

अली ने छठी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया जिसमें उन्हें नयी गेंद के जोड़ीदार शाहीन शाह अफरीदी का पूरा साथ मिलका जिन्होंने 70 रन देकर दो विकेट झटके और मध्यम गति के गेंदबाज फहीम अशरफ ने 54 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये।

बांग्लादेश के लिये लिटन दास 114 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने अपना पहला शतक जड़ा। मुश्फिकुर रहीम ने 91 रन जोड़े जबकि मेहदी हसन 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)