विदेश की खबरें | पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को विदेश में उपचार कराने की अनुमति देने संबंधी ज्ञापन पर विचार करेगी बांग्लादेश सरकार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. बांग्लादेश के कानून मंत्री अनिसुल हक ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को उपचार के वास्ते विदेश जाने की अनुमति देने संबंधी ज्ञापन पर सरकार पूरी गंभीरता से विचार करेगी।

ढाका, 23 नवंबर बांग्लादेश के कानून मंत्री अनिसुल हक ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को उपचार के वास्ते विदेश जाने की अनुमति देने संबंधी ज्ञापन पर सरकार पूरी गंभीरता से विचार करेगी।

भ्रष्टाचार के दो मामलों में फरवरी,2018 से 17 साल की जेल की सजा काट रहीं मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया (76) पिछले कुछ समय से गठिया, मधुमेह, गुर्दे व फेफड़ों की बीमारी और आंखों की समस्याओं से पीड़ित हैं।

बीएनपी समर्थक वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कानून मंत्री से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूर्व प्रधानमंत्री को मानवीय आधार पर इलाज कराने के लिए विदेश यात्रा करने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया।

हक ने प्रतिनिधिमंडल को इस अनुरोध पर बेहद गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

कानून मंत्री ने कहा, '' हालांकि, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनकी हालत के मद्देनजर मानवीय आधार पर उन्हें (जिया) घर में रहने की अनुमति प्रदान की है।''

तीन बार प्रधानमंत्री रहीं जिया का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनके परिवार के सदस्यों व विपक्षी नेताओं का कहना है कि जिया की हालत हर दिन बिगड़ती जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\