लॉकडाउन में घरों पर बनी लघु फिल्मों से बांग्ला फिल्मकार दे रहे संयम का संदेश

ऐसी कुछ फिल्में यूट्यूब पर मौजूद हैं जिन्हें सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्म पर लोगों द्वारा साझा किया जा रहा है।

जमात

कोलकाता, 19 अप्रैल कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच आत्मसंयम और हालात से निपटने का संदेश देने के लिए बांग्ला फिल्म जगत के कुछ नामचीन निर्देशकों और कलाकारों ने मिलकर घरों में ही लघु फिल्में तैयार की हैं।

ऐसी कुछ फिल्में यूट्यूब पर मौजूद हैं जिन्हें सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्म पर लोगों द्वारा साझा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी 13 मिनट की एक फिल्म की अवधारणा प्रस्तुत की जिसमें संदेश दिया गया है कि संकट और अनिश्चितता के इस दौर पर मानवता को विजय प्राप्त होगी।

‘झोर थेमेय जबेय एक दिन’ नामक फिल्म का निर्देशन अरिंदम सिल ने किया है। इसके शीर्षक का अर्थ हुआ ‘एक दिन तूफान थम जाएगा’।

इस लघु फिल्म में प्रसेनजीत चटर्जी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, कोयल मलिक, मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां, शुभाश्री गांगुली, परमब्रत चटर्जी और अबीर चटर्जी जैसे बड़े नाम हैं।

सिल ने कहा, ‘‘हर अदाकार ने अपना शॉट घर से आईफोन में कैद किया और मुझे भेजा। बिक्रम घोष ने फिल्म को संगीतबद्ध किया और इसे बांग्ला नव वर्ष के अवसर पर रिलीज किया गया। कोविड-19 पर जागरुकता लाने और दिहाड़ी मजदूरों के लिए धन जुटाने के मकसद से फिल्म बनाई गयी है।’’

फिल्मकार शिबप्रसाद मुखोपाध्याय और नंदिता रॉय ने चार मिनट की एक लघु फिल्म में दो बहनों की कहानी बयां की है जिनमें एक गृहिणी है और दूसरी नौकरीपेशा महिला है।

मुखोपाध्याय ने कहा, ‘‘ ‘हींग’ नामक यह फिल्म बताती है कि एक गृहिणी और नौकरीपेशा महिला किस तरह एक दूसरे की पूरक बन सकती हैं। इसका मकसद केवल बंगालियों के चेहरे पर मुस्कान लाना है जो कोविड-19 के इस संकट के दौर में घरों में बैठने को मजबूर हैं।’’

उन्होंने कहा कि कलाकारों को जो पटकथा भेजी गयी, उसके आधार पर सारे शॉट अलग अलग लिये गए और फिर एडिटिंग करके लघु फिल्म की शक्ल दी गयी।

कई बांग्ला फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता आर्यान भौमिक ने भी इस महामारी पर लघु फिल्म बनाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी फिल्म ‘लॉकडाउन’ बताती है कि किस तरह एक थका हुआ परिवार लॉकडाउन के बाद आजादी के मायने समझता है। इस महामारी ने हमें प्रकृति का सम्मान करना सिखाया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Seema Anand की AI-जनरेटेड अश्लील तस्वीरें वायरल: 63 वर्षीय सेक्स एजुकेटर ने 'रेप जस्टिफिकेशन' मानसिकता पर उठाए सवाल, दर्ज कराई FIR

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\