कानपुर (उप्र), सात जनवरी कानपुर में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी को पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार करने और धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को यहां दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) महेश कुमार ने बताया कि बजरंगी को गोविंद नगर पुलिस ने सोमवार को तब गिरफ्तार किया जब उसने थाने के बाहर अपने चेहरे पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि दिलीप सिंह बजरंगी ने आरोप लगाया कि उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने बताया कि पांच नवंबर 2024 को कलेक्टरगंज थाने में युवती ने एक मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से बजरंगी फरार था।
कुमार ने बताया कि थाने के बाहर लोगों के बीच आत्मदाह करने की कोशिश के बाद पुलिस ने सरकारी कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने और आत्महत्या की कोशिश के आरोप में उसके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की है।
कुमार ने मंगलवार को बताया कि एक युवती ने कलेक्टरगंज थाने में बजरंगी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि बजरंगी ने उससे दोस्ती की, उसे घंटाघर स्थित एक होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया।
कुमार ने बताया कि युवती का आरोप है कि बजरंगी ने उसका एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया मंच डाला गया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी, लेकिन बजरंगी के फरार होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को बजरंगी अपने समर्थकों और बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ गोविंद नगर पुलिस थाने पहुंचा और कथित पुलिस उत्पीड़न के लिए सोशल मीडिया मंच पर लाइव स्ट्रीम करके आत्मदाह का प्रयास किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)