जरुरी जानकारी | बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 4,21,640 इकाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बजाज ऑटो लिमिटेड की निर्यात सहित कुल वाहन बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,21,640 इकाई रही।

मुंबई, दो दिसंबर बजाज ऑटो लिमिटेड की निर्यात सहित कुल वाहन बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,21,640 इकाई रही।

वाहन विनिर्माता ने सोमवार को बयान में बताया, नवंबर 2023 में उसने 4,03,003 वाहन बेचे थे।

कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) पिछले महीने सात प्रतिशत घटकर 2,40,854 इकाई रह गई, जबकि नवंबर 2023 में यह 2,57,744 इकाई रही थी।

समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात 24 प्रतिशत बढ़कर 1,80,786 इकाई हो गया, जो नवंबर 2023 में 45,259 इकाई था।

बजाज ऑटो ने कहा, नवंबर 2024 में कुल दोपहिया वाहनों की मात्रा (घरेलू तथा निर्यात) 3,68,076 इकाई रही, जो नवंबर 2023 में बेची गई 3,49,048 इकाइयों से पांच प्रतिशत अधिक है।

घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर 2023 की 2,18,597 इकाई से सात प्रतिशत घटकर 2,03,611 इकाई रह गई।

बयान में कहा गया, नवंबर में दोपहिया वाहनों का निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत बढ़कर 1,64,465 वाहन हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,30,451 वाहन रहा था।

बजाज ऑटो ने कहा, कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री (निर्यात सहित) पिछले महीने एक प्रतिशत घटकर 53,564 इकाई रह गई, जो नवंबर 2023 में 53,955 इकाई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\