खेल की खबरें | बेयरस्टॉ , विलियमसन ने सनराइजर्स को 162 रन तक पहुंचाया

अबुधाबी, 29 सितंबर सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया जिसकी मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चार विकेट पर 162 रन बनाये ।

बेयरस्टॉ ने 48 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाये । उन्होंने कप्तान डेविड वार्नर के साथ 57 गेंद में 77 रन जोड़े जबकि केन विलियमसन के साथ 38 गेंद में 52 रन की साझेदारी की ।

यह भी पढ़े | Shahid Afridi Slams Misbah-ul-Haq: शाहिद अफरीदी ने मिस्बाह उल हक पर साधा निशाना, कहा-उनके कारण कारण हम 2011 विश्व कप सेमीफाइनल हारे.

टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे विलियमसन ने 26 गेंद में 41 रन बनाये जबकि वार्नर ने 33 गेंद में 45 रन बनाये ।

आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे जम्मू कश्मीर के अब्दुल समाद ने सात गेंद में 12 रन बनाये ।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape: हाथरस गैंगरेप पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा, कहा- सामूहिक दुष्कर्म ने क्रूरता की हदें पार की, उम्मीद है कि दोषियों को सजा मिलेगी.

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सनराइजर्स के लिये वार्नर और बेयरस्टॉ ने ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे का गेंदों का संभलकर सामना किया । रबाडा ने 21 रन देकर दो विकेट लिये ।

पावरप्ले में सनराइजर्स के बल्लेबाज 38 रन ही बना सके जिसमें वार्नर ने दो चौके और एक छक्का लगाया ।

बेयरस्टॉ ने पहला चौका सातवें ओवर में लगाया जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा को एक छक्का जड़ा । धीमे विकेट पर दोनों बल्लेबाजों ने विकेट के बीच बेहतरीन दौड़ का प्रदर्शन करते हुए रन बंटोरे ।

वार्नर ने ईशांत को दूसरा छक्का लगाया और मिश्रा की गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका जड़ा । मिश्रा ने उन्हें विकेट के पीछे लपकवाया । सनराइजर्स ने दस ओवर में 82 रन बनाये । मिश्रा ने मनीष पांडे (तीन) को भी सनराइजर्स का सैकड़ा बनने से पहले ही पवेलियन भेज दिया ।

चोट से उबरकर इस सत्र का पहला मैच खेल रहे विलियमसन ने 16वें ओवर में दो चौके लगाये । इस बीच बेयरस्टॉ ने 18वें ओवर में नोर्जे की गेंद पर विकेट गंवाने से पहले 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया । अगले ओवर में विलियमसन भी पवेलियन लौट गए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)