देश की खबरें | बदायूं बलात्कार कांड: तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में भेजे गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एक स्थानीय अदालत ने यहां एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार मंदिर के महंत सहित तीन लोगों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
बदायूं (उप्र), 13 जनवरी एक स्थानीय अदालत ने यहां एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार मंदिर के महंत सहित तीन लोगों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
इस मामले में बिल्सी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि उघैती कांड के तीनों आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है लेकिन अभी भी कई सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब मिलना जरूरी हैं और जिन्हें जानने के लिए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेना आवश्यक है।
मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से तीनों आरोपियों को हिरासत में भेजे जाने का अनुरोध किया गया था जिसे स्वीकार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है कि तीन जनवरी को बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गयी 50 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
परिजन ने मंदिर के महंत सत्य नारायण और उसके दो साथियों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है। इस आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)