Australia vs India 5th Test 2025: पांचवें टेस्ट में जीत के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें पैट कमिंस ने क्या कहा

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि श्रृंखला में 2 . 1 से बढत बनाने के बावजूद भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में उनकी टीम की ऊर्जा में कोई कमी नहीं आयेगी.

Pat Cummins (Photo Credit: @bbctms)

सिडनी, दो जनवरी: आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि श्रृंखला में 2 . 1 से बढत बनाने के बावजूद भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में उनकी टीम की ऊर्जा में कोई कमी नहीं आयेगी. आस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट 184 रन से जीतकर 2014 . 15 के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की ओर कदम बढा दिया है.

यह भी पढें: Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रह सकते हैं पैट कमिंस, जानें क्या वजह

कमिंस ने कहा ,‘‘ श्रृंखला में आगे होना अच्छा रहता है. आप हर टेस्ट मैच जीत के इरादे से ही खेलते हैं और यहां भी कुछ अलग नहीं है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले तीन टेस्ट में टीम के प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं. हमने दिखा दिया कि हम जीत के प्रबल दावेदार हैं और इस सप्ताह भी हमारा लक्ष्य जीतना ही है ।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि टीम के सामने कुछ मसले हैं.

उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि कुछ मौकों पर हम और रन बनाना चाहते थे । मेलबर्न में पिछले टेस्ट में हमें 400 . 500 रन की बढत लेनी चाहिये थी । हम इतनी अच्छी स्थिति में थे । लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट है.’’

कमिंस ने कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पारंपरिक पिच से अलग है जिस पर स्पिनरों और बल्लेबाजों को मदद मिलती है. उन्होंने कहा ,‘‘ यह एससीजी की पारंपरिक पिच से अलग है । इस साल यहां शेफील्ड शील्ड के दो मैच अच्छे रहे और टीमें विकेट से खुश थीं. इससे गेंदबाजों को मदद . मिलेगी और बल्लेबाज भी रन बना सकेंगे कुछ समय इस पर बल्लेबाजी आसान होगी तो आखिर में यह स्पिनरों की मददगार रहेगी. मैने यहां कुछ टेस्ट खेले हैं लेकिन बाकी वनडे ही खेले हैं तो मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं.’’

आस्ट्रेलिया के लिये कड़ी चुनौती बने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. उसका सामना करना कठिन है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरूंगा तब शाम होगी और वह काफी गेंदबाजी कर चुका होगा जिससे मेरे लिये आसानी होगी. मैने अलग अलग प्रारूपों में उसका सामना किया है लेकिन उसका सामना करना कठिन है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल का ताजा हाल

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

Man Of The Series Awards In Australia: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज इन दिग्गजों का नाम, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड  

Jasprit Bumrah injury Updates: जसप्रीत बुमराह की चोट बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता! इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर रहने की संभावना, चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी पर रहेगी नजर

\