खेल की खबरें | आस्ट्रेलिया ओपन : रूबलेव ने पहले दौर में थीम को हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 में उपविजेता रहे थीम 2021 में चोट के कारण ज्यादा नहीं खेल सके लेकिन पिछले साल शीर्ष सौ के भीतर पहुंच गए । उन्हें टूर्नामेंट के आयोजकों ने वाइल्ड कार्ड दिया है ।

खेल की खबरें | आस्ट्रेलिया ओपन : रूबलेव ने पहले दौर में थीम को हराया

आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 में उपविजेता रहे थीम 2021 में चोट के कारण ज्यादा नहीं खेल सके लेकिन पिछले साल शीर्ष सौ के भीतर पहुंच गए । उन्हें टूर्नामेंट के आयोजकों ने वाइल्ड कार्ड दिया है ।

अब रूबलेव का सामना आस्ट्रेलियाई क्वालीफायर मैक्स परसेल या फिनलैंड के एमिल रूसुवुओरी से होगा ।

यहां 2017 में सेमीफाइनल खेलने वाले ग्रिगोर दिमित्रोव ने असलान कारात्सेव को 7 . 6, 7 . 5, 6 . 2 से मात दी ।

पांचवीं रैकिंग वाली एरिना सबालेंका ने टेरेजा मार्तिनकोवा को 6 . 1, 6 . 4 से हराया । सबालेंका ने जनवरी के पहले सप्ताह में एडीलेड इंटरनेशनल खिताब जीता था । कैरोलिन गार्सिया ने कनाडा की क्वालीफायर कैथरीन सेबोव को 6 . 3, 6 . 0 से हराया । अब उनका सामना कनाडा की ही लैला फर्नांडिज से होगा । पूर्व अमेरिकी ओपन उपविजेता लैला फर्नांडिज ने एलिजे कोर्नेत को 7 . 5, 6 . 2 से मात दी ।

तीन साल पहले यहां उपविजेता रही गारबाइन मुगुरूजा इस साल लगातार पांचवां मैच हार गई जिसे एलिस मर्टेंस के हाथों 3 . 6, 6 . 7, 6 . 1 से पराजय का सामना करना पड़ा । वहीं मां बनने के बाद टेलर टाउनसेंड ने अपना पहला मैच जीता और फ्रांस की वाइल्ड कार्डधारी डायने पैरी को 6 . 1, 6 . 1 से हराया । अब उनका सामना एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा से होगा ।

वहीं क्वालीफायर अन्ना कैरोलिना एस ने 21वीं वरीयता प्राप्त मार्तिना ट्रेविसान को 6 . 3, 6 . 2 से हराया । पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा ने चीन की वांग यि को 6 . 1, 6 . 3 से हराया ।

एपी मोना

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

New Zealand Women vs Sri Lanka Women, 1st T20I Match Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज होगा घमासान, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 14 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Aamir Khan Birthday: आमिर खान के 60वें जन्मदिन पर शेयर करें ये खूबसूरत तस्वीरें और दें सुपरस्टार को शुभकामनाएं (View Pics)

Mumbai Beat Gujarat, WPL 2025 Eliminator Match Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 47 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह, दिल्ली कैपिटल्स से होगा खिताबी जंग; यहां देखें MI W बनाम GG W मैच का स्कोरकार्ड

\