खेल की खबरें | आस्ट्रेलियाई ओपन : मोंफिल्स ने पहले दौर में फ्रांस के ही एमपेत्शी को हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. उन्होंने यह मुकाबला 7 . 6, 6 . 3, 6 . 7, 6 . 7, 6 . 4 से जीता ।
उन्होंने यह मुकाबला 7 . 6, 6 . 3, 6 . 7, 6 . 7, 6 . 4 से जीता ।
जीत के बाद मोंफिल्स ने कहा ,‘‘ मैं प्रतिद्वंद्वियों के साथ उम्र के अंतर पर बात करना पसंद नहीं करता लेकिन कल सुबह मैं खुद को 38 की बजाय 48 साल का महसूस करूंगा । मेरा कैरियर 21 साल का रहा है और उसकी उम्र 21 साल है लेकिन मैं इस बारे में सोचे बिना जुझारू प्रदर्शन करते रहना चाहता हूं ।’’
कुछ अन्य मुकाबले भी नाटकीयता से भरे रहे और पांच सेट तक खिंचे । पांचवीं वरीयता प्राप्त पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन और तीन बार आस्ट्रेलिया में उपविजेता रहे दानिल मेदवेदेव ने ग्रैंडस्लैम में पदार्पण कर रहे कासिदित समरेज को 6-2, 4-6, 3-6, 6-1, 6-2 से हराया जबकि 13वीं रैंकिंग वाले होल्गर रूने ने झांग झिजेन को 4-6, 6-3, 6-4, 3-6, 6-4 से मात दी ।
अमेरिकी ओपन उपविजेता और पिछले सप्ताह युनाइटेड कप जीतने वाली अमेरिकी टीम के सदस्य रहे टेलर फ्रिट्ज ने जेंसन ब्रूक्सबी को 6-2, 6-0, 6-3 से हराया ।
महिला वर्ग में आठवीं रैंकिंग वाली एम्मा नवारो ने साढे तीन घंटे तक चले मैच में अमेरिका की पेटोन स्टीयर्न्स को 6-7 (5), 7-6 (5), 7-5 से मात दी ।
वहीं छठी वरीयता प्राप्त एलेना रिबाकिना ने 16 वर्ष की एमर्सन जोंस को 6 . 1, 6 . 1 से हराया । अमेरिकी ओपन 2021 विजेता एम्मा राडूकानू ने 26वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 7 . 6, 7 . 6 से हराया ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)