खेल की खबरें | आस्ट्रेलिया दिमागी खेल खेलता रहे, हमारा फोकस अपनी टीम पर : रहाणे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट शुरू होने से पहले आस्ट्रेलिया भले ही ‘मानसिक खेल’ खेलता रहे लेकिन उनका फोकस अपनी टीम पर रहेगा ।
मेलबर्न, 25 दिसंबर भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट शुरू होने से पहले आस्ट्रेलिया भले ही ‘मानसिक खेल’ खेलता रहे लेकिन उनका फोकस अपनी टीम पर रहेगा ।
आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने गुरूवार को कहा कि भारतीय टीम दबाव में रहेगी तो उन्हें खुशी होगी । उन्होंने यह भी कहा था कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे पर वे अतिरिक्त दबाव बनाने की कोशिश करेंगे ।
रहाणे ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया दिमागी खेल खेलने में माहिर है । उन्हें खेलने दीजिये । हम अपने खेल पर फोकस करेंगे । हम अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करेंगे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ भारत की कप्तानी करना मेरे लिये फख्र की बात है । यह शानदार मौका है और जिम्मेदारी भी लेकिन मैं कोई दबाव नहीं लेना चाहता ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा काम टीम का साथ देना है ।फोकस मुझ पर नहीं, टीम पर है और हम एक टीम के रूप में अच्छा खेलना चाहते हैं ।’’
कोहली ने भी स्वदेश रवाना होने से पहले रहाणे से बेखौफ खेलने का आग्रह किया । रहाणे ने कहा ,‘‘ विराट ने जाने से पहले हमसे बात की । एडीलेड में हमारा टीम डिनर था और उसने हम सभी से एक दूसरे के लिये खेलने, एक दूसरे की कामयाबी का आनंद लेने और मैदान पर एक दूसरे की मदद करने के लिये कहा ।’’
रहाणे ने कहा कि एडीलेड में तीसरे दिन एक घंटे के खराब खेल से उनकी टीम खराब नहीं हो जाती ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने दो दिन अच्छा खेला लेकिन बस एक घंटे के खराब खेल से हार गए । हमने आत्ममंथन किया और अब हम अपनी ताकत पर फोकस करेंगे ।’’
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे हैं और रहाणे ने कहा कि वह उन पर और मयंक अग्रवाल पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते ।
उन्होंने कहा ,‘‘ सलामी बल्लेबाजों की भूमिका अहम होती है । मैं उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहता । मैं उन्हें स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देना चाहता हूं । शुरूआत में साझेदारी बनने से बाद में आने वाले बल्लेबाजों को आसानी हो जाती है ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)