खेल की खबरें | स्टार्क और कमिंस के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 598 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। उसने वेस्टइंडीज को फॉलोआन नहीं दिया और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 29 रन बनाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 344 रन हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 598 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। उसने वेस्टइंडीज को फॉलोआन नहीं दिया और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 29 रन बनाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 344 रन हो गई है।
स्टंप उखड़ने के समय डेविड वॉर्नर 17 और मार्नस लाबुशेन तीन रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाया जिन्होंने छह रन बनाए।
वेस्टइंडीज का स्कोर चाय के विश्राम के बाद एक समय चार विकेट पर 245 रन था लेकिन दूसरी नई गेंद लिए जाने के बाद उसने 48 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 315 रन की विशाल बढ़त हासिल की।
वेस्टइंडीज ने सुबह अपनी पहली पारी बिना किसी नुकसान के 74 रन से आगे बढ़ाई और लंच तक उसने एक विकेट पर 150 रन बनाए थे। इसके बाद स्टार्क (51 रन देकर तीन) और कमिंस (34 रन देकर तीन) ने उस पर कहर बरपाया।
ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 61 रन देकर दो विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट हासिल किया।
वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 64 और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेगनारायण चंद्रपाल ने 51 रन बनाए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण लाबुशेन (204) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 200) के दोहरे शतक रहे।
ब्रेथवेट की चार घंटे तक चली पारी का अंत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने किया। यह कमिंस का 44वें टेस्ट मैच में 200वां विकेट था। वह आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
उनका नंबर क्लेरी ग्रिमेट (36 टेस्ट), डेनिस लिली (38), स्टुअर्ट मैकगिल (41) और शेन वार्न (42) के बाद आता है।
ब्रेथवेट के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज ने लगातार विकेट गंवाए। उसकी तरफ से सलामी जोड़ी के अलावा जर्मेन ब्लैकवुड ने 36, जेसन होल्डर ने 27 और समर्थ ब्रुक्स ने 33 रन का योगदान दिया।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)