वोंग ने बीजिंग में समाप्त हो चुकी सुनवाई की पहली बरसी पर एक बयान में कहा कि उनकी सरकार ने हर बार चेंग को उनके परिवार के साथ मिलाने की वकालत की।
वोंग ने कहा, ‘‘वह अब भी मुकदमे में हुए फैसले का पता चलने का इंतजार कर रही हैं।’’
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हम चेंग के मामले में देरी को लेकर उनके परिवार और दोस्तों की गहरी चिंता को साझा करते हैं। आज हमारी संवेदनाएं चेंग तथा उनके प्रियजनों, खासकर उनके दो बच्चों के साथ हैं।’’
बच्चे मेलबर्न में परिवार के साथ रहते हैं।
चेंग के मामले के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कोई नयी जानकारी नहीं दी।
उन्होंने बीजिंग में दैनिक ब्रीफिंग में कहा, ‘‘चीन का मामले में स्पष्ट और सतत रुख है। चीन के न्यायिक विभागों ने कानून के अनुसार मामले का अध्ययन किया और शामिल लोगों के कानूनी अधिकारों एवं हितों का पूरी तरह संरक्षण किया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY