AUS vs ENG 4th Test Day 4: मार्नस लाबुशेन का शतक, बारिश से धुला पहले और अंतिम सत्र का खेल, रोमांचक स्थिति में पहुंचा मैच

पूरे दिन में केवल 30 ओवर ही खेले जा सके और बारिश के कारण सुबह और अंतिम सत्र का खेल खराब हो गया. पांचवें और अंतिम दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है जिससे मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है.

Ashes 2023 (Photo Credit: Cricket Australia)

पूरे दिन में केवल 30 ओवर ही खेले जा सके और बारिश के कारण सुबह और अंतिम सत्र का खेल खराब हो गया. पांचवें और अंतिम दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है जिससे मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. जो रूट ने आस्ट्रेलिया के शतकवीर मार्नस लाबुशेन (111 रन) को आउट किया जिससे श्रृंखला जीवंत रखने के लिए इस मैच में जीत हासिल करने की कोशिश में जुटी इंग्लैंड को राहत मिली. यह भी पढ़ें: 'A Wrist-Spinner Can Do A Better Job Than A Finger-Spinner' कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उठाया सवाल, जानें क्यों कहीं ऐसी बात?

चाय तक आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 214 रन बना लिये थे जिससे वह इंग्लैंड से 61 रन से पिछड़ रही है. इसके बाद खेल नहीं हो सका. मिचेल मार्श 31 रन बनाकर खेल रहे हैं और कैमरून ग्रीन तीन रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. लगातार बारिश के बावजूद खेल दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर शुरु हुआ. आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 113 रन से खेलना शुरु किया.

लाबुशेन और मिचेल मार्श के बीच 103 रन की भागीदारी से घरेलू टीम की मैच जीतने की उम्मीद टूटती दिख रही थी. लाबुशेन ने 111 रन की पारी खेली और अगर 2-1 से आगे चल रहा आस्ट्रेलिया इस मैच को ड्रा करा लेता है तो वह एशेज खिताब बरकरार रखेगा। यह लाबुशेन का 11वां टेस्ट शतक और विदेशी सरजमीं पर दूसरा सैकड़ा है.

पर चाय सत्र से 15 मिनट पहले लाबुशेन ने कभी कभार गेंदबाजी करने वाले रूट की ऑफ स्पिन गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा दिया. रूट ने खराब रोशनी के कारण गेंदबाजी की क्योंकि अंपायरों ने तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी से रोक दिया। लाबुशेन को इस दौरान 93 रन पर जीवनदान मिला.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के चौथे दिन ये टीम बनी फेवरेट

Australia vs England, 2nd Test Match Day 4 Pitch Report And Weather Update: ब्रिस्बेन में चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचा पाएंगे मैच या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे सीरीज में लीड, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England, 2nd Test Match Day 4 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Mitchell Starc Milestone: एशेज़ 2025 में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास; गेंद और बल्ले दोनों से इंग्लैंड पर भारी, यहां देखें आंकडें

\