जरुरी जानकारी | म्यूचुअल फंड कंपनियों का एयूएम सितंबर में बढ़कर 39.88 लाख करोड़ रुपये पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. म्यूचुअल फंड कंपनियों के प्रबंधन के तहत आने वाली कुल संपत्ति इस साल सितंबर में सालाना आधार पर बढ़कर 39.88 लाख करोड़ रुपये हो गई है। नियमित निवेश योजना (एसआईपी) में निवेश बढ़ने से इसमें वृद्धि हुई है।

मुंबई, 10 अक्टूबर म्यूचुअल फंड कंपनियों के प्रबंधन के तहत आने वाली कुल संपत्ति इस साल सितंबर में सालाना आधार पर बढ़कर 39.88 लाख करोड़ रुपये हो गई है। नियमित निवेश योजना (एसआईपी) में निवेश बढ़ने से इसमें वृद्धि हुई है।

एक साल पहले की समान महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत आने वाली कुल संपत्तियां 36.73 लाख करोड़ रुपये थीं।

प्रबंधन के तहत संपत्तियां (एयूएम) अगस्त में 39.33 लाख करोड़ रुपये की तुलना में सितंबर में मामूली रूप से बढ़ी हैं।

उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड उद्योग का शुद्ध एयूएम सितंबर में 38.42 लाख करोड़ रुपये पर रहा।

एम्फी के अनुसार, सितंबर में एसआईपी के जरिये म्यूचुअल उद्योग में निवेश बढ़कर 12.97 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो अबतक का सबसे अधिक है। साथ ही एसआईपी खातों की संख्या भी बढ़कर 5.84 करोड़ हो गई है।

इसके अलावा एसआईपी में माह-दर-माह आधार पर एयूएम 4,501 करोड़ बढ़ा। इससे सितंबर के लिए कुल एसआईपी एयूएम बढ़कर 6.39 लाख करोड़ रुपये हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\