खेल की खबरें | ‘ऑडियो’ उपकरण कुश्ती एरीना में गिरा, दो घंटे का विलंब

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों के लिये एक शर्मसार होने वाली घटना में एक ‘ऑडियो’ उपकरण के छत से गिरने के कारण पहला सत्र शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद कुश्ती मुकाबले रोक दिये गये और दर्शकों को हॉल से निकलने के लिये कह दिया गया।

बर्मिंघम, पांच अगस्त राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों के लिये एक शर्मसार होने वाली घटना में एक ‘ऑडियो’ उपकरण के छत से गिरने के कारण पहला सत्र शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद कुश्ती मुकाबले रोक दिये गये और दर्शकों को हॉल से निकलने के लिये कह दिया गया।

प्रशंसकों और अधिकारियों को सुरक्षा जांच के लिये परिसर खाली करने को कह दिया गया जिससे कुश्ती प्रतिस्पर्धा के शुरुआती दिन अव्यवस्था का मंजर दिख रहा था।

सुबह का सत्र दो से ज्यादा घंटे तक रोक दिया गया।

एक सुरक्षा अधिकारी तथा एक भारतीय, स्कॉटिश और पाकिस्तानी टीम के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि एक ‘स्पीकर’ हॉल की छत से गिर गया जो लंबे विलंब का कारण बना।

स्थानीय समयानुसार सत्र 11.22 मिनट पर रोका गया और फिर घोषणा की गयी थी कि मुकाबले 12.15 मिनट पर शुरू होंगे। खबर लिखने तक सत्र दोबारा शुरू करने का समय तीन बार बदल दिया गया।

स्थल के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सुन रहे हैं कि एक ‘स्पीकर’ गिर गया था और सुरक्षा जांच के लिये हर किसी को हॉल खाली करने के लिये कह दिया गया। ’’

एक भारतीय अधिकारी ने कहा, ‘‘हम ‘वॉर्म-अप’ क्षेत्र में हैं। हमने सुना कि एक ‘स्पीकर’ मैट (खेल क्षेत्र) के करीब गिर गया था। ’’

पाकिस्तानी टीम का एक अधिकारी भी घटना के समय हॉल के अंदर था, उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे देख नहीं सका, लेकिन कुछ चीज नीचे गिरी थी। उन्होंने कहा कि यह एक ‘स्पीकर’ था और हमें बाहर आना पड़ा। ’’

स्थल के अंदर मौजूद हर कोई इस घटना पर चुप्पी बनाये हुए है कि आखिर हुआ क्या था। दर्शक ‘कॉरिडोर’ में इंतजार कर रहे हैं और मुकाबला शुरू होने के समय में स्पष्टता चाह रहे हैं।

एक प्रशंसक इदंरपाल ने कहा, ‘‘हम यहां एक घंटे से ज्यादा समय से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुकाबले जल्द शुरू होंगे लेकिन हमें अभी तक सही समय पता नहीं चला है। ’’

सत्र रूकने से पहले नौ मुकाबले हो चुके थे। स्वर्ण पदक के दावेदार बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने आसानी से अपने वर्ग में जीत दर्ज की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\