नयी दिल्ली, 19 मई देश में 2015-16 से अबतक नौ राज्यों में कुल 175 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की गई है। खान मंत्रालय से यह जानकारी मिली है।
खान मंत्रालय के अनुसार, पिछले माह के दौरान तीन लौह अयस्क, तीन चूना पत्थर, तीन बॉक्साइट और 10 मैंगनीज खदानों यानी कुल 20 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की गई।
मंत्रालय ने अप्रैल माह की प्रमुख जानकारियों का खुलासा करते हुए कहा कि खान और खनिज अधिनियम, 1957 में संशोधन के बाद से अबतक नौ राज्यों में कुल 175 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जा चुकी है।’’
मध्य प्रदेश में 10 खानों की नीलामी की गई है, जबकि आंध्र प्रदेश में आठ ब्लॉकों की नीलामी की गई है।
वहीं छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र में निविदा आमंत्रित करने के लिए 23 नोटिस जारी किए गए हैं।
सरकार ने पहले कहा था कि खनिज नीलामी नियमों में संशोधन से प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ब्लॉकों की बिक्री में अधिक भागीदारी सुनिश्चित होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)