छत्तीसगढ़: महिला से बलात्कार की कोशिश के आरोप में युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महिला से बलात्कार की कोशिश और उसके साथ अमानवीय कृत्य करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महिला से बलात्कार (Rape) की कोशिश और उसके साथ अमानवीय कृत्य करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. महासमुंद जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के बसना थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार की कोशिश करने और उसके निजी अंगों में डंडा डालकर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने मिलन बरिहा (30) को गिरफ्तार कर लिया है.

साहू ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि इस महीने की 17 तारीख को जब महिला घर में अकेली थी तब पड़ोस में रहने वाला मिलन उसके घर में घुस गया और महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगा बाद में मिलन ने महिला के निजी अंगों में डंडा डालकर चोट पहुंचाई और वहां से फरार हो गया. यह भी पढ़े: Rape in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दोस्त ने किया रेप, केस दर्ज

उन्होंने बताया कि इस घटना से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और जब उसके परिजन घर पहुंचे तब उसने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी। बाद में परिजनों ने महिला को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रायपुर जिले की पुलिस ने मामले को बसना थाने को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है.

Share Now

\