'Lumpy' Disease: महाराष्ट्र में पिछले एक महीने में ‘लंपी’ रोग से कम से कम 22 मवेशियों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले एक महीने में ‘लंपी’ रोग से कम से कम 22 मवेशियों की मौत हुई है. राज्य के पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गाय (Photo Credit : Twitter)

पुणे (महाराष्ट्र), 6 सितंबर : महाराष्ट्र में पिछले एक महीने में ‘लंपी’ रोग से कम से कम 22 मवेशियों की मौत हुई है. राज्य के पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी इसके मामले सामने आ चुके हैं. अधिकारी ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव, अहमदनगर, अकोला, धुले, पुणे, लातूर, औरंगाबाद, बीड, सतारा, बुलढाणा, अमरावती, उस्मानाबाद और कोल्हापुर जिलों के 133 गांवों में यह बीमारी फैल चुकी है.

यह एक संक्रामक रोग है, जिसकी चपेट में आने वाले मवेशियों की त्वचा पर गांठें हो जाती हैं. रोग के लक्षणों में बुखार, दूध कम बनना, त्वचा पर गांठ, नाक तथा आंखों से पानी निकलना आदि शामिल हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘ संक्रमित क्षेत्रों के पांच किलोमीटर के दायरे में 622 गांवों में कुल 2,21,090 पशुओं को टीके लगाए गए हैं. 1,224 संक्रमित मवेशियों में से 752 इलाज के बाद ठीक हो गए, जबकि 22 की अब तक मौत हो गई.’’ यह भी पढ़ें : नोएडा में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 40 लोग गिरफ्तार

पशुपालन विभाग के अनुसार इस बीमारी का इलाज संभव है. पशुपालकों से आग्रह किया गया है कि वे निकटतम पशु औषधालय या पशुपालन विभाग के टोल-फ्री नंबर 18002330418 या पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए राज्य-स्तरीय टोल-फ्री नंबर 1962 पर संभावित प्रकोप की सूचना देने के लिए संपर्क करें. पशुपालन आयुक्त सचिन्द्र प्रताप सिंह ने अकोला जिले का दौरा कर प्रभावित पशुओं के इलाज व टीकाकरण संबंधी कार्यों की समीक्षा की थी.

Share Now

\