Israeli Air Strikes: गाजा के राहत शिविर पर किए गए इजराइली हवाई हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत

दक्षिणी शहर खान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल के निदेशक आतिफ अल-हौत ने बताया कि इस हवाई हमले में 28 लोग घायल हुए हैं. इजराइली सेना ने कहा कि वह आंकड़ों की जांच कर रही है, लेकिन उसने इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की.

दक्षिणी शहर खान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल के निदेशक आतिफ अल-हौत ने बताया कि इस हवाई हमले में 28 लोग घायल हुए हैं. इजराइली सेना ने कहा कि वह आंकड़ों की जांच कर रही है, लेकिन उसने इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की. दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास मुवासी इलाके में यह हमला किया गया है. इस इलाके में गाजा से विस्थापित हुए हजारों लोग रहते हैं. यह भी पढ़ें : बांग्लादेश: नरसंहार के मास्टरमाइंड हैं मुहम्मद यूनुस! अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार, शेख हसीना का गंभीर आरोप

इजराइल सेना ने फलस्तीन के अन्य क्षेत्रों में किए गए हमले के बाद मुवासी इलाके के राहत शिविर में यह हमला किया है. इससे पहले गाजा के मध्य क्षेत्र पर हुए हमलों में चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.

Share Now

\