देश की खबरें | सहायक अभियंता घूस लेते और दो ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को सवाईमाधोपुर के जिला परिषद के सहायक अभियंता को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जयपुर, 25 फरवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को सवाईमाधोपुर के जिला परिषद के सहायक अभियंता को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि सवाईमाधोपुर के बौंली पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी और गंभीरा पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत मांगने के आरोप एवज में गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी बौली पंचायत समिति के पूर्व सरपंच ने शिकायत दी कि समिति के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी इंद्रराज गढ़वाल और वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी धूलचंद मीणा 2015 से 2020 तक उनके कार्यकाल में हुए कार्यों के ऑडिट के लिये रिश्वत की मांग कर रहे थे।
इसके साथ ही तत्कालीन सहायक अभियंता हेमराज मीणा द्वारा कार्यों के माप पुस्तिका प्रमाणित करने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी।
सोनी ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद बृहस्पतिवार को सहायक अभियंता हेमराज मीणा को परिवादी से 30 हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है जबकि इंद्रराज गढ़वाल तथा धूलचंद मीणा को परिवादी से ऑडिट करवाने की एवज में रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)