UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रहे मतदान के बीच युवाओं से और पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों सहित आमजन से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.

पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 20 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रहे मतदान के बीच युवाओं से और पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों सहित आमजन से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.

पंजाब की 117 विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहा है. यह भी पढ़ें : UP Election 2022: विदाई से पहले नई दुल्हन ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील

मैं मतदाताओं, खासतौर पर युवाओं और पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं.’’ प्रधानमंत्री ने पंजाबी में भी ट्वीट किया और लोगों से मतदान की अपील की.

Share Now

\