Assembly Election Result 2021: जनादेश स्वीकार, मूल्यों और आदर्शों के लिए लड़ाई जारी रहेगी- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘‘हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. अपने कार्यकर्ताओं और हमें समर्थन देने वाले लाखों लोगों का आभार. हम मूल्यों और आदर्शों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. जय हिंद.’’

राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) के निराशाजनक प्रदर्शन पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को कहा कि वह जनादेश को स्वीकार करते हैं और पार्टी मूल्यों एवं आदर्शों के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी.  West Bengal Elections 2021: बंगाल चुनाव में कैसा रहा सितारों का दम, पायल सरकार, सयोनी घोष समेत इन सेलेब्स ने आजमाई थी किस्मत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘‘हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. अपने कार्यकर्ताओं और हमें समर्थन देने वाले लाखों लोगों का आभार. हम मूल्यों और आदर्शों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. जय हिंद.’’

राहुल गांधी ने तमिलनाडु में जीत के लिए द्रमुक नेता एम के स्टालिन को बधाई दी.

उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया. हम आपके (स्टालिन) नेतृत्व में लोगों के भरोसे को सही साबित करेंगे.’’ उधर, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के जिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी और कहा कि भाजपा को उसके बराबर की टक्कर मिली और वह हार गई.

Share Now

\