देश की खबरें | असम के मुख्यमंत्री शर्मा ने दिल्ली में नये ‘असम हाउस’ का शिलान्यास किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को यहां एक नए ‘असम हाउस’ की आधारशिला रखी और कहा कि नये परिसर का इस्तेमाल राज्य के मरीज और छात्र कर सकेंगे।
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को यहां एक नए ‘असम हाउस’ की आधारशिला रखी और कहा कि नये परिसर का इस्तेमाल राज्य के मरीज और छात्र कर सकेंगे।
शर्मा ने कहा कि द्वारका में नए ‘असम हाउस’ का निर्माण का काम 18 महीने में पूरा हो जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में राज्य का यह तीसरा अतिथि गृह है।
उन्होंने कहा कि नये ‘असम हाउस’ का इस्तेमाल मरीज और छात्र कर सकेंगे, जबकि अन्य दो का इस्तेमाल अधिकारी करेंगे।
असम से बड़ी संख्या में मरीज विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए नियमित रूप से दिल्ली आते हैं, जबकि राज्य के छात्र बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजधानी में पढ़ते हैं।
नया ‘असम हाउस’ 1,000 वर्ग मीटर के भूखंड पर 21.66 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा।
पुराना ‘असम हाउस’ और असम भवन चाणक्यपुरी में स्थित हैं।
लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई मार्ग पर पुराने ‘असम हाउस’ का कुछ साल पहले पुनर्निर्माण किया गया था, जबकि सरदार पटेल मार्ग पर असम भवन को ध्वस्त किया जा रहा है और इसके स्थान पर एक नये भवन का निर्माण होगा। इसका निर्माण जून में शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में आंदोलन और विरोध के दिन अब खत्म हो गए हैं और राज्य निर्माण के विभिन्न चरणों में सड़क, फ्लाईओवर और पुल जैसी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के साथ आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 24 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का निर्णय लिया है, जिनमें से 12 का काम पहले ही पूरा हो चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)