गुवाहाटी, 10 मार्च असम विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 281 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। पहले चरण में 27 मार्च को 47 सीटों पर मतदान होगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
पहले चरण के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने का मंगलवार अंतिम दिन था।
राज्य के निर्वाचन अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस चरण में जिन चर्चित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये उनमें मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (माजुली सीट), असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा गोहपुर से उम्मीदवार रिपुन बोरा और नाजिरा सीट से प्रत्याशी तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता देवव्रत सैकिया शामिल हैं।
नामांकन पत्रों की जांच 10 मार्च को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 मार्च है।
असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिये 27 मार्च, एक अप्रैल, और छह अप्रैल को तीन चरण में चुनाव होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)