Asian Games 2023: प्रधानमंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी, पहली बार एक दिन में जीते 15 मेडल

भारतीय निशानेबाज काइनान चेनाई को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘काइनान चेनाई की सफलता से खुश हूं. उन्होंने पुरुषों की ट्रैप व्यक्तिगत शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और दृढ़ संकल्प दिखाया है. उनकी सफलता के कारण आने वाले कई निशानेबाज प्रेरित होंगे.

Asian Games 2023: प्रधानमंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी, पहली बार एक दिन में जीते 15 मेडल
PM Modi (Photo Credit: ANI)

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को बधाई देते हुए गोला फेंक स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेजिंदरपाल सिंह तूर को ‘अभूतपूर्व’ और स्टीपलचेस में पदक हासिल करने वाले अविनाश साबले को ‘अनस्टॉपेबल’ (जिसे रोका ना जा सके) करार दिया.

तूर ने अंतिम प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खिताब का बचाव किया और सऊदी अरब के अपने प्रतिद्वंद्वी की चुनौती को मात दी, जबकि साबले एशियाई खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अभूतपूर्व. तेजिंदर पाल सिंह ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. एशियाई खेलों में गोला फेंक स्पर्धा में लगातार स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई. उनका प्रदर्शन असाधारण है, जो हम सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’’ Asian Games 2023 Day 8: भारत ने रचा इतिहास, एशियाई खेलों में एक दिन में जीते सबसे ज्यादा पदक

साबले को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ‘बेजोड़ चैंपियन’ ने भारत को फिर से गौरवान्वित किया है.

मोदी ने पृथ्वीराज टोंडाइमन (119), काइनान चेनाई (122) और जोरावर सिंह संधू (120) की तिकड़ी वाली भारतीय पुरुष ट्रैप टीम को एशियाई खेलों में 361 के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी.

उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे ट्रैप-50 शॉट टीम स्पर्धा में भारत को पोडियम पर ले गए. मोदी ने कांस्य पदक जीतने के लिए मुक्केबाज निकहत जरीन की भी प्रशंसा की और कहा कि यह उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अनुशासन का प्रमाण है. उन्होंने रजत पदक जीतने वाली गोल्फर अदिति अशोक के ‘फोकस और समर्पण’ की सराहना की, जो एशियाई खेलों में गोल्फ पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

भारतीय निशानेबाज काइनान चेनाई को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘काइनान चेनाई की सफलता से खुश हूं. उन्होंने पुरुषों की ट्रैप व्यक्तिगत शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और दृढ़ संकल्प दिखाया है. उनकी सफलता के कारण आने वाले कई निशानेबाज प्रेरित होंगे. मनीषा कीर (114), प्रीति रजक (112) और राजेश्वरी कुमारी (111) की तिकड़ी ने महिला ट्रैप टीम स्पर्धा में 337 अंक के साथ रजत पदक जीता. मोदी ने कहा कि भारत की महिला ट्रैप टीम ने कौशल और सटीकता का शानदार प्रदर्शन किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs ENG-W 4th T20I 2025 Dream11 Prediction: चौथे टी20 में भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

Uber Launched New Features: ऊबर ने भारत में रोज़मर्रा की राईड्स को नया आयाम देने के लिए लॉन्च किए नए फीचर्स, जानें क्या होगा नया

SL vs BAN 3rd ODI 2025 1st Inning Scorecard: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को दिया 286 रनों का लक्ष्य, कुसल मेंडिस ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND-W vs ENG-W 4th T20I 2025 Preview: चौथे टी20 में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल्स और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\