नयी दिल्ली, 22 मई एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के प्रभावों से निपटने के लिए वह सदस्य देशों की हर संभव मदद करेगा। इस बहुपक्षीय बैंक के बोर्ड ने मनीला में अपनी सालाना बैठक पहली बार आभासी तरीके से की और वित्तीय लेखेजोखे को अनुमति दे दी।
एडीबी के अध्यक्ष मसत्सुगु असाकावा ने बैठक के दौरान कहा, ‘‘ हमारी तात्कालिक प्राथमिकता विकासशील सदस्य देशों की मदद करना है ताकि वह कोविड-19 महामारी के संकट से निपट सकें और अपनी अर्थव्यवस्थाओं को फिर सतत वृद्धि के रास्ते पर ला सके।’’
बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर की 53वीं सालाना बैठक के पहले चरण में 2019 की शुद्ध आय के आवंटन और वित्तीय लेखे-जोखे को अनुमति दी गयी।
बैठक के दूसरे चरण में बैंक के गवर्नरों और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, निजी क्षेत्र के सदस्यों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों, युवाओं, शिक्षाविदों और मीडिया के साथ संगोष्ठी इत्यादि का आयोजन होगा। यह बैठक कोरिया के इंचियोन में 18 से 20 सितंबर 2020 को होनी तय है।
एडीबी सदस्य देशों को कोविड-19 संकट से राहत देने के लिए 13 अप्रैल 2020 को 20 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की थी।
एडीबी ने अपने कामकाज को अधिक लचीला और बाधारहित बनाने के लिए कई कदम भी उठाए हैं। बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर ने 1.069 अरब डॉलर की शुद्ध आय आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह बैंक के इतिहास में अब तक का सबसे उच्च स्तर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)