खेल की खबरें | एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप : ध्रुव सितवाला ने पंकज आडवाणी को हराकर खिताब जीता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी शनिवार को यहां 2024 एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के फाइनल में हमवतन ध्रुव सितवाला से 2-5 से हारकर खिताबों की हैट्रिक बनाने से चूक गये।
रियाद, छह जुलाई भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी शनिवार को यहां 2024 एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के फाइनल में हमवतन ध्रुव सितवाला से 2-5 से हारकर खिताबों की हैट्रिक बनाने से चूक गये।
ध्रुव ने पहला गेम 103 से जीतने के बाद दूसरे गेम में भी जीत हासिल कर 2-0 से बढ़त बना ली।
आडवाणी ने फिर अगले दो गेम में 82 और 60 के ब्रेक से जीतकर 2-2 की बराबरी हासिल की।
पांचवां गेम काफी अहम था जिसे ध्रुव ने 100-64 से जीत लिया।
आडवाणी ने छठे गेम में वापसी करने की कोशिश की लेकिन ध्रुव ने इसमें 101 के ब्रेक से स्कोर 4-2 कर दिया।
इसके बाद ध्रुव को रोकना मुश्किल था जिन्होंने सातवां गेम 62 के ब्रेक से अपने करियर का तीसरा एशियाई बिलियर्ड्स खिताब जीत लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)