देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 37 नए मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 37 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 232 हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में एनडीआरएफ का भी एक कर्मी है।

ईटानगर, तीन जुलाई अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 37 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 232 हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में एनडीआरएफ का भी एक कर्मी है।

निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि नए मामलों में से 34 राज्य की राजधानी से सामने आए हैं जबकि दो चंगलांग और एक नामसाई जिले से सामने आया है। उन्होंने बताया, ‘‘ सभी मामले पृथक केंद्र से सामने आए हैं और सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।’’

यह भी पढ़े | हमने सीमा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर तीन गुना खर्च बढ़ा दिया है: पीएम मोदी: 3 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जाम्पा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी ने हाल ही में कहीं की यात्रा नहीं की लेकिन वह इसी बल के तीन अन्य संक्रमित कर्मियों के संपर्क में आ गए थे इसलिए पृथक केंद्र में थे।

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 36 असम, बिहार, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, केरल, चंडीगढ़, तमिलनाडु और कर्नाटक से लौटे हैं।

यह भी पढ़े | सुरक्षा आधार पर लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आवंटित हुए हैं बंगले: आवास मंत्रालय.

अधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को कोविड उपचार केंद्र भेज दिया गया है। राज्य में 160 लोगों का इलाज चल रहा है और 71 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

राज्य की राजधानी सबसे प्रभावित इलाका है जहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 75 मामले सामने आ चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\