देश की खबरें | अरुणाचल में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 32 नए मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 32 नये मामले सामने आए हैं। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जियो

ईटानगर, 20 जून अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 32 नये मामले सामने आए हैं। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण के मामले शुक्रवार को बढ़कर 135 हो गए।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी के बयान पर सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण, कहा-LAC पर किसी भी प्रकार के एकतरफा परिवर्तन की अनुमति नहीं.

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ जे लाम्पा ने शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, “नये मरीज अन्य राज्यों से लौटे हैं। उन्हें संस्थागत पृथक-वास केंद्र में रखा गया था। इनमें से किसी में भी लक्षण नजर नहीं आ रहे थे और उन्हें कोविड-19 देखभाल केंद्रों में भर्ती कराया गया है।’’

उन्होंने बताया कि नये मरीजों में से 13 राज्य की राजधानी ईटानगर से हैं, जबकि 10 मरीज संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित चांगलांग जिले से, आठ पश्चिम कामेंग और एक लोहित जिले से है।

यह भी पढ़े | बिहार लौटे प्रवासी अब काम करने के लिए नहीं जाना चाहते बाहर: CM नीतीश कुमार.

अधिकारी ने बताया कि 135 मामलों में से 121 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 14 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

जाम्पा ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में कोविड-19 देखभाल केंद्र से शुक्रवार को तीन मरीजों को छुट्टी दे दी गई और उन्हें घर में 14 दिन पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है।

पूर्वोत्तर राज्य में इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 20 नये मामले 13 जून को सामने आए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\