देश की खबरें | अनु. 370 कभी भी जम्मू कश्मीर में बहाल नहीं होगा, गुपकर गठबंधन लोगों को बेवकूफ बना रहा : भाजपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल केंद्र द्वारा निरस्त कर दिया गया अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर में कभी बहाल नहीं होगा। इसके साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि 'गुपकर गठबंधन' में शामिल पार्टियां इसकी बहाली के वादे कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही हैं।
श्रीनगर, 20 नवंबर भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल केंद्र द्वारा निरस्त कर दिया गया अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर में कभी बहाल नहीं होगा। इसके साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि 'गुपकर गठबंधन' में शामिल पार्टियां इसकी बहाली के वादे कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव स्थानीय विकास के मुद्दों पर लड़े जा रहे हैं और इसके नतीजे केंद्र के पिछले साल के फैसले पर जनमत संग्रह नहीं होंगे।
यह भी पढ़े | Congress Infighting: कपिल सिब्बल के बाद अब चिदंबरम ने बिहार में हार के लिए कांग्रेस नेतृत्व पर उठाए सवाल.
उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो वह कब्र से वापस नहीं लौट सकता। अनुच्छेद 370 को भी दफन कर दिया गया है और यह कभी वापस नहीं लौटेगा। इसे कभी भी बहाल नहीं किया जा सकता है और विश्व की कोई शक्ति इसकी बहाली में मदद नहीं कर सकती है।"
हुसैन चुनावों के लिए कश्मीर के पार्टी प्रभारी हैं। उन्होंने दावा किया कि नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती सपने दिखा कर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि उनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे।
हुसैन ने कहा, ‘‘... ये वही नेता हैं जो दावा कर रहे थे कि अनुच्छेद 370 को हटाया नहीं जा सकता। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर इसे निरस्त कर दिया गया तो जम्मू कश्मीर में कोई भी तिरंगा नहीं उठाएगा। लेकिन लोग अब बिना किसी आपत्ति के तिरंगा उठा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि गुपकर गठबंधन के नेताओं ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को स्वीकार कर लिया था।
हुसैन ने कहा, ‘‘उन्होंने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है और अब चुनावों में भाग ले रहे हैं। वे एक साथ हो गए हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों को मूर्ख बनाया है। उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के लिए राज्य के युवाओं के शवों पर राजनीति की है। उन्होंने पाप किया है और उन्हें कोई माफ नहीं करेगा।’’
डीडीसी चुनावों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल देश के बाकी हिस्सों की तरह घाटी में भी खिलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)