पालघर, 10 सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में विवाद के चलते अपने पड़ोस में रहने वाली 65 वर्षीय महिला की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना जिले के वाडा तहसील के खादीवली गांव में बुधवार को हुई।
वाडा पुलिस थाने के निरीक्षक जयकुमार सूर्यवंशी ने बताया कि आरोपी की पहचान लहु कालू खाने (45) के तौर पर हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘महिला राखमाबाई गावटे और आरोपी पड़ोसी थे और पास के गांव में उनके कुछ खेत भी थे। उनके प्लॉट अगल-बगल में थे। व्यक्ति के मवेशी महिला के प्लॉट में घुस जाया करते थे और उसकी फसलें बर्बाद कर देते थे।”
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: आजमगढ़ में प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी.
उन्होंने कहा, “ इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। बुधवार को, महिला के साथ बहस होने के बाद, खाने ने एक पत्थर से महिला के सिर पर वार कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। उसने महिला के शव को खेत में झाड़ियों में छिपा दिया।”
सूर्यवंशी ने बताया कि बाद में महिला के रिश्तेदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर खाने को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)