देश की खबरें | बिहार के दरभंगा जिले में पीएनबी शाखा से करीब 50 लाख रुपये की लूट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में दरभंगा जिला के बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बाजार मुख्य मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से बृहस्पतिवार को अज्ञात अपराधियों ने करीब 50 लाख रुपये लूट लिए।
दरभंगा, सात अप्रैल बिहार में दरभंगा जिला के बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बाजार मुख्य मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से बृहस्पतिवार को अज्ञात अपराधियों ने करीब 50 लाख रुपये लूट लिए।
दरंभगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर पीएनबी की उक्त शाखा का निरीक्षण किया ।
बिरौल थानाध्यक्ष बह्मदेव सिंह ने बताया कि बैंक शाखा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जाने के साथ ही सीमावर्ती जिलों की सीमा को सील कर तलाशी और छापेमारी जारी है ।
पीएनबी की उक्त शाखा के प्रबंधक शैलेश कुमार झा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी पांच थे ।
झा के अनुसार दोपहर बाद करीब चार बजे हाथ में पिस्तौल लहराते हुए उक्त बैंक शाखा में दाखिल हुए इन अपराधियों ने एक बैंक कर्मी के साथ मारपीट की एवं लूट-पाट शुरू कर दिया ।
उनके अनुसार अपराधियों ने वहां मौजूद अन्य ग्राहकों को दहशतजदः करने के लिए दो रांउड हवाई फायरिंग भी की ।अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा करने आये अन्य ग्राहकों से भी उनके मौजूद राशि लूट ली और मोटरसाईकिल पर सवार होकर फरार हो गये।
स0 अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)