सेना, प्रसार भारती ने अपने कर्मचारियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को कहा
देश की सेना और प्रसार भारती ने बुधवार को अपने कर्मचारियों से कोरोना वायरस पर नजर रखने वाले मोबाइल एप्लीकेनशन आरोग्य सेतु का उपयोग करने को कहा. इसके साथ ये दोनों उन सरकारी प्रतिष्ठानों में शामिल हो गये हैं, जो अपने कर्मचारियों से इस एप का उपयोग करने को कह रहे हैं.
नयी दिल्ली: देश की सेना और प्रसार भारती ने बुधवार को अपने कर्मचारियों से कोरोना वायरस पर नजर रखने वाले मोबाइल एप्लीकेनशन आरोग्य सेतु का उपयोग करने को कहा. इसके साथ ये दोनों उन सरकारी प्रतिष्ठानों में शामिल हो गये हैं, जो अपने कर्मचारियों से इस एप का उपयोग करने को कह रहे हैं. इस बीच मोबाइल एप आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं की संख्या केवल 13 दिनों में पांच करोड़ पहुंच गयी है. गृह मंत्रालय ने ‘लॉकडाउन’ (बंद) के संदर्भ में ताजा दिशानिर्देश में कहा है कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में सभी कर्मचारियों को इस एप के उपयोग के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा.
यह एप एंड्रायड और आईओएस दोनों मोबाइल प्लेटफार्म पर है. इसे सरकारी प्रतिष्ठान नेशनल इनफार्मेटिक्स सेंटर ने तैयार किया है और इसे 2 अपैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से इस एप को डाउनलोड करने को कहा. इससे उपयोगकर्ताओं को यह जानने में मदद मिलती है कि क्या वे किसी कोरोना वायरस मरीज के संपर्क में आये हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का कहर: दिल्ली पुलिस के 2 कांस्टेबल कोविड-19 से संक्रमित, 24 घंटे में मिले 17 नए केस
इधर, नीति के आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा कि सरकार का कोरोना वायरस मरीजों पर नजर रखने के लिये विकसित मोबाइल एप आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं की संख्या केवल 13 दिनों में पांच करोड़ पहुंच गयी है. इस लिहाज से यह दुनिया का तीव्रता से लोकप्रिय होने वाला एप बन गया है. भारतीय सेना ने एक परामर्श में अपने कर्मियों, पूर्व सैन्य कर्मियों तथा उनके परिजनों से एप डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने को कहा है.
हालांकि सेना ने सैन्य कर्मियों से यह भी कहा है कि वे इस एप का उपयोग दफ्तर परिसर, परिचालन क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर न करें. ऐसा समझा जाता है कि नौसेना ने भी अपने कर्मचारियों से एप डाउनलोड करने को कहा है. प्रसार भारत ने भी अपने कर्मचारियों के लिये एप को डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने को कहा है. आरोग्य सेतु एप लोगों के आसपास या उनके क्षेत्र में कोरोना वायरस मरीज का पता चलने पर उन्हें सूचित करता है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण वाले जिलों को दिशानिर्देशों के मुताबिक छूट प्रदान की जाएगी: बघेल
जिला प्रशासन सभी शैक्षणिक संस्थानों, विभागों आदि से एप डाउनलोड करने को कह रहा है.
सूत्रों के अनुसार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कुछ अन्य पहलुओं पर परीक्षण कर रही जबकि टेक महिंद्रा और महिंद्रा समूह इस एप के अगले संस्करण पर काम कर रहा है. टेक महिंद्रा आरोग्य सेतु का दायरा बढ़ाकर सभी प्रकार के फोन पर काम करने लायक बनाने की दिशा में काम कर रही है.
फिलहाल मौजूदा एप केवल स्मार्टफोन के लिये उपयुक्त है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)