देश की खबरें | नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सेना का जवान शहीद
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, एक अगस्त जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर अग्रिम चौकियों पर भारी गोलीबारी की जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में गिरा क्रेन, 10 लोगों की हुई मौत: 1 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय सेना ने शत्रु की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।”

यह भी पढ़े | सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्य की सरकारों से पराली जलाने से रोकने के लिए किए गए प्रबंधों की पूछताछ की.

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में सिपाही रोहिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निवासी कुमार, बहादुर और निडर सैनिक थे।

उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र कुमार के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा।

पिछले एक महीने से कई सेक्टरों में दिन में एक से दो बार पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)