विदेश की खबरें | इस्लामाबाद में हथियारबंद लोगों ने पत्रकार को अगवा किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान में देश के शक्तिशाली संस्थानों की आलोचना के लिए चर्चित एक वरिष्ठ पत्रकार को अज्ञात लोगों ने मंगलवार को अगवा कर लिया । पत्रकार के परिवार और एक मंत्री ने इसकी पुष्टि की ।

इस्लामाबाद, 21 जुलाई पाकिस्तान में देश के शक्तिशाली संस्थानों की आलोचना के लिए चर्चित एक वरिष्ठ पत्रकार को अज्ञात लोगों ने मंगलवार को अगवा कर लिया । पत्रकार के परिवार और एक मंत्री ने इसकी पुष्टि की ।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के मुताबिक मतिउल्लाजान को सेक्टर जी-6 इलाके में उनकी कार से खींचकर निकाला गया और अज्ञात स्थान की ओर ले जाया गया ।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान: इमरान खान सरकार का बड़ा फैसला, पबजी के बाद बिगो एप पर लगाया प्रतिबंध, टिकटॉक को चेतावनी, जानें पूरा मामला.

उनके ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया। उनके बेटे ने संभवत: यह ट्वीट किया। इसमें लिखा था, ‘‘मेरे अब्बू मतिउल्लाजान को राजधानी (इस्लामाबाद) से अगवा कर लिया गया है। मैं उनका पता लगाने की मांग करता हूं । घटना के लिए जो जिम्मेदार है, उनके खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाए। अल्लाह उन्हें सलामत रखे । ’’

जान की पत्नी और भाई ने मीडिया को बताया कि उनकी कार एक स्कूल के बाहर खड़ी मिली और उसके अंदर उनका एक मोबाइल फोन था ।

यह भी पढ़े | यूक्रेन: हथियारबंद शख्स ने 20 लोगों को बस के भीतर बनाया बंधक.

सूचना मंत्री शिबली फराज ने मीडिया को बताया कि उन्होंने गृह मंत्रालय से घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है।

उन्होंने कहा, ‘‘पत्रकारों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है और हम जल्द से जल्द उनका पता लगाने की कोशिश करेंगे ।’’

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि हथियारबंद लोग तीन वाहनों में सवार होकर आए और उन्हें गाड़ी में बैठा लिया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\